JANUARY 4, 2018 BY HEALTHINSURANCEADVISOR
Religare Health Insurance Care with NCB Super
अपने परिवार का स्वास्थ्य बिमा कराएं और हॉस्पिटल में लगने वाले खर्च से मुक्ति पाएं ।
>यह एक फ्लोटर पालिसी है, जिसमे एक ही प्रीमियम द्वारा सम्पूर्ण परिवार (पति, पत्नी व् अधिकतम 4 बच्चे 25 वर्ष से कम उम्र के) को शामिल किया जा सकता है । This is a Family floater Policy
> बिमा राशि का उपयोग परिवार का एक सदस्य या सम्पूर्ण सदस्य अपनी आवशक्तानुसार कर सकते है । Floater amount can be used one or all family members upto Sum Insured and NCB
>प्रवेश की आयु सीमा 90 दिन के बच्चे से लेकर किसी भी वर्ष तक के व्यक्तियों की है । Only Child above 90 days can enter in the Policy
>पॉलिसी का नवीनीकरण आजीवन रहेगा । Life Long Renewal
>51 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों को बिना किसी मेडिकल के बिमा । No medical checkup required till age 50 .
>आयुर्वेद, यूनानी , सिद्ध और होम्योपैथी द्वारा उपचार भी इस बिमा के दायरे मै आता है | AYUSH Covered
*पॉलिसी के लाभ Benefits of the Policy
>एम्बुलैंस शुल्क upto amount mentioned in Brochure
>All डे केअर बीमारियों का इलाज सुविधा बिना 24 घंटे हॉस्पिटल में भर्ती हुए । 171 day care procedure covered
>गंभीर अवस्था में घर पर दिए गए उपचार का खर्च Domiciliary Hospitalised
>बीमित व्यक्ति की अंग दान करने वाले का भी अस्पताल का खर्च Organ Donor Covered
>प्रत्येक वर्ष स्वास्थ परिक्षण परिवार के सभी सदस्यो के लिये उपलब्ध हैं
>100% आटोमेटिक रिचार्ज सुविधा उपलब्ध बिना किसी अतिरिक्त प्रीमियम पर ।
>थोड़ा सा अतरिक्त प्रीमियम के साथ इस सुविधा को Unlimited Recharge मे बदला जा सकता है , जिससे परिवार का हर एक बीमित सदस्य प्रत्येक बिमारी के लिए बिमा राशि तक सुरछित हो जाता है ।
>बोनस सुविधा 150% तक हैं
>भर्ती होने के 30 दिन पूर्व व् छुट्टी होने के बाद 60 दिन तक लिए गए सम्पूर्ण उपचार का खर्च
>50L या इससे अधिक बिमा लेने पर 12 गम्भीर बीमारियों का उपचार किसी भी देश में करा सकते है वो भी कैशलेस
*क्या नहीं मिलता
>प्रथम 30 दिन तक दुर्घटना को छोड़ कर अन्य कोई जोखिम शामिल नहीं
>पालिसी लेते समय पूर्व मौजूद बिमारियों का कवर 4 वर्ष तक नहीं
>मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, रेटिनल डिटेचमेंट/मेक्युलेर डिजेनेरेशन, रीढ़ की हड्डी की गद्दी का खसक जाना, वेरिकॉजवेन्स, प्रोस्टेट ग्लैंड, नाक की हड्डी का टेढ़ा होना, साइनस संबंधी रोग, टॉन्सिल्स, थॉयरोएड, हर्निया एवम् जन्मजात बीमारियां,
गलब्लेडर, मूत्रतंत्र सम्बंधित रोग, पथरी, बच्चेदानी का ऑपरेशन, महिलाओं की आतंरिक बिमारियों, घुटने के जोड़ सम्बंधित व् मेरुदंड सम्बंधित बिमारियों को 2 वर्ष तक कवर नहीं किया जाता है ।
*हॉस्पिटल में भर्ती होने पर मिलने वाले लाभ
>रूम रेंट
>डॉक्टर की फीस
>आपरेशन का सम्पूर्ण खर्च
>दवाइयों का सम्पूर्ण खर्च
>जांच का सम्पूर्ण खर्च
>एम्बुलेंस खर्च
>स्पेशलिस्ट डॉक्टर की फीस व् बीमारी से सम्बंधित खर्च का भुगतान पालिसी के नियम अनुसार किया जाता है