Hindi, Insurance News, Insurance Policy

अगर फैमिली में किसी को है डायबिटीज तो जरूर खरीदें यह प्लान, मेडीकल बिल के बचेंगे लाखों रुपए

 BY HEALTHINSURANCEADVISOR

Apollo Munich Health Insurance का Energy प्लान , इस प्लान के तहत कई बेनिफिट्स का उठा सकेंगे लाभ ।

देश में पांच फीसदी आबादी डायबिटीज से पीडित है। हर साल बड़ी संख्या में डायबिटीज के नए मरीज सामने आते हैं। इस बीमारी के इजाल का खर्च भी बहुत ज्यादा आता है। ऐसे में अगर आपके परिवार में किसी काे diabetes है तो यह प्लान आपके काम आ सकता है। आप अस्पताल में इलाज कराने में लाखों रुपए बचा सकते हैं। Apollo Munich Health Insurance का Energy प्लान टाइप-1 या टाइप-2 डायबिटीज, प्रीडायबिटीज या हाइपरटेंशन से पीड़ित लोगों के लिए डिजायन किया गया है। ऐसे डायबिटिक मरीज को इंसुलिन पर निर्भर हैं, वे भी इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं। यह प्लान 18 से 65 वर्ष के लोगों को कवर करता है और दो वेरिएंट में मौजूद है। कस्टमर्स 20 फीसदी को–पे का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।

50 लाख तक का करा सकेंगे बीमा

दो लाख, तीन लाख, पांच लाख, 10 लाख, 15 लाख, 20 लाख, 25 लाख और 50 लाख की राशि का बीमा करा सकते हैं। सिल्वर प्लान में वेलनेस टेस्ट्स का खर्च शामिल नहीं किया गया है। इनके लिए मरीज को अपनी तरफ से खर्च करना होगा। गोल्ड प्लान में वेलनेस टेस्ट्स को शामिल किया गया है और सभी टेस्ट कैश्लेस होंगे।

ऐसे तय होगा प्रीमियम

प्रीमियम प्लान

इंश्योर्ड सम
उम्र2 लाख3 लाख5 लाख10 लाख
36-456,733 8,19512,30515,200
51-5512,51015,06221,86727,012

गोल्ड प्लान

इंश्योर्ड सम
उम्र2 लाख3 लाख5 लाख10 लाख
36-4511,733 13,19517,30520,200
51-5517,51020,06226,86732,012

Related Posts

Leave a Reply